
शनिवार को hanuman जी की पूजा करने से शनि दोष, साढ़े साती और जीवन की बाधाओं से मुक्ति मिलती है। यह पूजा मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ देती है।

शनिवार का आध्यात्मिक महत्व
- शनिवार का दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्त्वपूर्ण माना जाता हैं, विशेषकर hanuman जी की आराधना के लिए यह दिन विशेष होता हैं।
- ऐसी मान्यता हैं की इस दिन की गई पूजा जल्दी फल देती हैं और बुरे समय से रक्षा करती हैं ।
- लोग इस दिन hanumanमंदिर जाकर पूजा करते हैं और अपने दुख दर्द से मुक्ति को कामना करते हैं ।
- हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता हैं जो भक्तों के जीवन से संकटों का नाश करते हैं ।
हनुमान (hanuman) जी भगवान शिव के अवतार
- hanuman जी को भगवान शिव के अवतार और केसरी व अंजना का पुत्र माना जाता हैं।
- वे अत्यंत बलवान ,बुद्धिवान ,तेजस्वी और विनम्र देवता हैं जो राम भक्त के रूप प्रसिद्ध हैं ।
- हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं और आज भी जीवित देवता माने जाते हैं।
- रामायण मैं उन्होंने भगवान राम की सेवा करते हुए लंका दहन ,सीता खोज और संजीवनी लाने जैसे कार्य किए ।
शनिवार और हनुमान जी का संबंध
- एक प्रसिद्ध कथा के अनुसार ,शनीदेव को रावण ने बंदी बना लिया था और हनुमान जी उन्हे मुक्त किया ।
- इस उपकार से प्रसन्न होकर शनिदेव ने वचन दिया की वे हनुमान भक्तों को कभी कस्ट नहीं देंगे।
- यही कारण हैं की शनिवार को हनुमान जी की पूजा करके लोग शनिदेव को पीड़ा से बचना चाहते हैं।
हनुमान (hanuman) पूजा के लाभ
- हनुमान जी को बल और स्वास्थ का प्रतीक माना जाता हैं।
- हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को साहस और आत्मबल की प्राप्ति होती हैं।
- भय ,चिंता और तनाव जैसे मानसिक विकारों का नाश होता हैं।
- उनकी कृपा से शरीर मैं ऊर्जा का संचार होता हैं और रोग कम होते हैं।
- हनुमान जी की पूजा से नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती हैं।
- जीवन मैं आने वाली हर प्रकार की बाधाये दूर होती हैं ।
- ग्रहों की अशुभ स्तिथिया सुधरती हैं ,विशेष रूप से शनि की ।
- विद्यार्थी ,व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों को सफलता प्राप्त होती हैं।
शनिवार को पूजा को सही विधि
- सूर्योदय से पहले उठे, स्नान करें और साफ व्यस्त पहने ।
- मन को शांत करके हुनुमान जी का ध्यान करे और गहर मैं पूजा की जगह साफ करे।
- हनुमान जी को सिंदूर ,चमेली का तेल ,गुड ,कहना ,नारियल और लाल फूल चढ़ाए ।
- हनुमान चालीसा ,सुंदरकांड,बजरंग बान या राम स्त्रोत्र पढे ।
- पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करे ।
- काले कुत्ते को रोटी , गरीबों को काले तिल और तेल दान करे ।
शनिदेव और हनुमान (hanuman) जी की मित्रता
- हनुमान जी ने शनिदेव को लंका के बंदीगृह से मुक्त कराया था ।
- शनिवार ने बदले मैं कहा जो भी शनिवार को हनुमान जी की पूजा करेगा ,उसे कस्ट नहीं देंगे ।
- अपने इसी वचन के कारण हनुमान जी को शनिदेव के प्रभाव से दिलाने वाले देवता माने जाते हैं ।
- शनिदेव के प्रकोप से पीड़ित लोग हनुमान जी की शरण लेकर राहत पाते हैं।
शनिवार को व्रत का महत्व
- हनुमान जी का व्रत रखने से शरीर और मन की वृद्धि होती हैं ।
- भक्त पूरे दिन फलाहार लेकर पूजा करते हैं और शाम को दीपक जलते हैं ।
- उपवास से आत्मसंयम और श्रद्धा की भावना मैं वृद्धि होती हैं ।
- व्रत से शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होती हैं और जीवन मैं सुधार आता हैं ।
शनिवार को क्या न करें ?
- मांसाहार ,शराब ,नशा और तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए
- गुस्सा ,झुट ,चुगली ,गली गलोच और अशुद्ध भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
- पूजा करते समय ध्यान भंग करने वाली वस्तुएँ जैसे मोबाइल आदि से बचना चाहिए।
- हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं , इसलिए अशुद्ध विचार और व्यवहार नहीं होना चाहिए ।
हनुमान (hanuman) जी को कैसे प्रसन्न करे ?
- हनुमान चालीसा (hanuman Chalisa) का नियमित पाठ करे , विशेषकर शनिवार और मंगलवार को ।
- सुबह शाम “ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र का जाप करे ।
- हनुमान जी को लाल वस्त्र ,सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करे
- गरीबों को भोजन कराए औ बंदरों को चने का तेल अर्पित करे
सारांश
- शनिवार को hanuman जी की पूजा करने से मानसिक ,शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होते हैं ।
- यह पूजा शनि गृह के प्रभाव को शांत करती हैं और जीवन मैं नई ऊर्जा भर्ती हैं ।
- भक्तों को साहस ,बल ,बुद्धि और भक्ति प्रधान करने वाले हनुमान जी हर युग मैं पूजनीय है ।
- यदि श्रद्धा से पूजा की जाए तो संकट मोचन हनुमान जी सभी कस्ट हर लेते हैं ।
RELATED POSTS
View all